माऊस पोइंटर को बनाएँ स्मार्ट और स्टाइलिश, बनें कम्प्युटर के स्मार्ट यूजर

[Stylish] Mouse Pointer Kaise Change kare Hindi

stylish-mouse-pointer-hindi

आजकल हर कोई माऊस को स्टाइलिश पोइंटर के साथ रखना पसंद करता है ताकि कम्प्युटर स्क्रीन पर वह सुंदर और स्टाइलिश दिखाई दे आज हम आपको माऊस के पोइंटर को अपने पसंद के अनुसार बदलने के तरीकों के बारे में बताएँगे 
सबसे पहले आपको एक माऊस पोइंटर डाउनload करना होगा जैसा भी आपको पसंद हो नीचे माऊस पोइंटर डाउनलोड करने के लिए वैबसाइट हैं जहां से आप माऊस पोइंटर डाउनलोड कर सकते हैं 

माऊस पोइंटर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें- Mouse Cursur Download 

  • इस वैबसाइट से आपको माऊस पोइंटर की WINRAR (ZIP) फ़ाइल डाउनलोड होगी 
  • जिसे आपको WINRAR की मदद से EXTRACT करना होगा 
  • अगर आपके कम्प्युटर में WINRAR EXTRACTOR इन्स्टाल नहीं है तो यहाँ से आप WINRAR डाउनलोड करके उसका उपयोग करना भी सीख सकते हैं
  • EXTRACT करने के बाद आपका माऊस पोइंटर इन्स्टाल करने के लिए तैयार है इसके बाद-
  • सबसे पहले कंट्रोल पैनल में जाकर माऊस माऊस टैब को खोलें जिससे हम माऊस की सेटिंग्स करते हैं (नीचे दी गयी फोटो के अनुसार)
#
  • इसके बाद माऊस की सेटिंग्स की एक छोटी विंडो खुलेगी जिसमें आपको दूसरे नंबर के टैब पोइंटर पर क्लिक करना है इसके बाद नीचे BROWSE के ऑप्शन पर क्लिक करें (नीचे दिखाई गयी फोटो एक अनुसार)
#
  • इसके बाद कम्प्युटर में जहां अपने अपना माऊस पोइंटर सेव किया है वहाँ से वह पोइंटर सिलैक्ट करें और ओके करे आपका माऊस पोइंटर स्टाइलिश हो जाएगा 

    Post a Comment

    अगर आपका कोई सवाल,सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट जरूर करें आपकी ईमेल आईडी गोपनीय रहेगी ||

    और नया पुराने