नए ब्लॉगरर्स के लिए Free Responsive Blogger Templates
नए ब्लॉगर के लिए अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट चुनना बहोत ही क्न्फ़्युजन भरा काम हो जाता है क्योंकि वह अलग अलग ब्लॉग पर जा-जा कर नयी-नयी टेम्पलेट देखता है और कन्फ्युज हो जाता है और बार बार बदलता रहता है![]() |
Top-Free-Responsive-Blogger-Templates |
इस पोस्ट में आपकी इस समस्या का पूरा हल निकल जाएगा आपको यहाँ 10+ फास्ट लोडिंग, AMP, और SEO Ready फ्री ब्लॉगर टेम्पलेटस की लिस्ट मिलेगी जिसमें से कोई ना कोई एक आपको जरूर ही पसंद आएगी और आप सिलैक्ट कर लेंगे
अब चाहे आप किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग बना रहे हो जैसे टेक्नॉलॉजी, ब्यूटी, गेम्स, न्यूज़, शिक्षा या कोई भी आप इनमें से कोई भी टेम्पलेट किसी भी टॉपिक के लिए चुन सकते हैं
नीचे दी गयी सभी टेम्पलेट AMP, SEO Ready,और हर प्रकार के मोबाइल या कम्प्युटर डिवाइस के लिए Responsive जिससे ये सभी प्रकार के डिवाइस पर फास्ट लोडिंग होगी और आपको गूगल पर बहुत जल्दी रैंक करने में मदद मिलेगी ये सभी वर्डप्रेस प्रीमियम थीम के जैसी टेम्पलेट हैं
ऊपर बतायी गयी सभी टेम्पलेट गूगल के ब्लॉगर प्लेटफॉर्म के लिए हैं इन्हें आप फ्री में उसे कर सकते हैं आपको इन टेम्पलेट्स के बारे में अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं |
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपका कोई सवाल,सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट जरूर करें आपकी ईमेल आईडी गोपनीय रहेगी ||