सेट करें [ Automatic Reply On Gmail ] रहें छुट्टियों में बेफ़िक्र- हिन्दी में

जीमेल पर ऑटोमैटिक रिप्लाइ सेट करें दो मिनट में कैसे ? जानें हिन्दी में

Gmail automatic reply in hindi

Gmail गूगल की फ्री ईमेल सर्विस है इसका हम सभी यूज करते हैं लेकिन बहुत कम लोग इसके सारे फीचर्स के बारे में जानते हैं 

उनमें में से एक शानदार फीचर है ईमेल का ऑटोमैटिक रिप्लाइ भेजना |

हाँ दोस्तो और जीमेल अपने यूजर्स के लिए यह सुविधा फ्री देता है |

इसका उपयोग करके आप अपने जीमेल अकाउंट पर आने वाले सभी या जरूरी ईमेल का जवाब ऑटोमैटिक सेट कर सकते हैं 

ताकि ईमेल भेजने वाले को तुरंत जवाब मिल जाए जैसे कि आप छुट्टी पर हैं और कब तक आएंगे या फिर ये जवाब की आप उनके इस ईमेल का जवाब आप कब तक देने वाले हैं वगैरह वगैरह |

अब इसको अपने जीमेल अकाउंट में कैसे सेट करते हैं और कैसे एक टाइम के बाद इसको वापस हटा सकते हैं इसी के बारे में ये आर्टिकल है 

सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करें |

उसके बाद ऊपर दायीं तरफ यूजर की फोटो के पास सेटिंग बटन दबाकर सेटिंग्स में जाएँ
gmail auto reply
gmail auto reply settings

अब नीचे स्क्रॉल करें सबसे नीचे आपको वेकेशन रेस्पोंडर का ऑप्शन मिलेगा 
gmail auto reply


यहाँ वेकेशन रेस्पोंडर को ऑन करके फ़र्स्ट डे और लास्ट डे की तारीख चुनें जब तक आप यह ऑटोमैटिक रिप्लाइ भेजना चाहते हो
gmail auto reply

इसमें आपको यह चुनना है की किस दिन से किस दिन तक आप यह ऑटोमैटिक रिप्लाइ सेट करना चाहते हो

यानि की आप कितने दिन तक छुट्टी पर रहोगे ताकि जीमेल ऑटोमैटिक रिप्लाइ भेजता रहे 

इसके बाद नीचे सब्जेक्ट की लाइन में सब्जेक्ट लिखें जैसे: आपका ईमेल प्राप्त हुआ 
gmail auto reply

इसके बाद नीचे मैसेज में अपना विवरण लिखें 

जैसे: यदि आप छुट्टी पर हैं या किसी कारण से आप ऑफिस नहीं आ रहे हैं और ईमेल का जवाब का इंतजार करने को भी कह सकते हैं शब्दों की डिज़ाइन भी चेंज कर सकते हैं 

इसके साथ आप अपने जवाब में कोई अच्छा सा फोटो भी लगा सकते हैं ताकि वह रिप्लाइ सुंदर लगे जैसा भी आप चाहें कर सकते हैं |

इसके बाद नीचे ऑप्शन है Only send a response to people in my Contacts
gmail auto reply

इसको टिक करने से आपका रिप्लाइ सिर्फ उन्हीं को जाएगा जो आपकी Contact List में सेव हैं 

यानि की जीमेल पर जो सेव हैं अगर इसको टिक नहीं करते हैं तो फिर सभी को जाएगा 

अब नीचे Save Changes पर क्लिक कर दीजिये और निश्चिंत हो जाइए 

आपका ईमेल ऑटोमैटिक रिप्लाइ सेट हो चुका है आप इसको अपने किसी दूसरे ईमेल से चेक भी कर सकते हैं 

इसे और अधिक समझने के लिए ये विडियो देख सकते हैं 




इसके बाद जब भी आप छुट्टियों के बाद अपनी जीमेल आईडी पर लॉग इन करेंगे तो जीमेलआपको इसको बंद करने के लिए ऊपर एक नोटिफिकेशन दिखाकर पूछेगा आप इसको सीधा यहाँ से टर्न ऑफ करके बंद कर सकते हैं बिना सेटिंग्स में गए (नीचे फोटो देखें )
automatic-gmail-reply-hindi-off


इसका एक नियम यह है कि अगर कोई आपको हर दिन ईमेल भेज रहा है तो जीमेल का ऑटोमैटिक सिस्टम उसको हर चार दिन में एक बार आपका सेट किया हुआ ऑटोमैटिक रिप्लाइ भेजेगा |
 

1 टिप्पणियाँ

अगर आपका कोई सवाल,सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट जरूर करें आपकी ईमेल आईडी गोपनीय रहेगी ||

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपका कोई सवाल,सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट जरूर करें आपकी ईमेल आईडी गोपनीय रहेगी ||

और नया पुराने