अब कभी भी आपका कम्प्युटर स्लो या हैंग नहीं होगा ये टिप्स करें फॉलो

Golden Tips- Computer Hanging Problems Solutions

computer hang slow solution tips hindi


कम्प्युटर के Hang और Slow होते ही हमारा दिमाग भी Hang जैसा होने लगता है हम अपने जरूरी काम पर फोकस नहीं कर पाते हैं 

क्योंकि हमारा सारा ध्यान कम्प्युटर Hanging, उसकी Slow Speed और उसे ठीक करने में लग जाता है|

चूंकि आजकल अत्यधिक तेज स्पीड वाले कम्प्युटर आ गए हैं फिर भी अगर हम एक साथ कई सॉफ्टवेयर यूज करते हैं

या किसी कोई ऐसा काम जिसमें कई सॉफ्टवेयर एक साथ काम आते हैं जैसे: विडियो एडिटिंग, स्क्रीन रिकॉर्डिंग, म्यूजिक या अन्य कई डिज़ाइनिंग या इत्यादि |

इन सभी के लिए हम एक साथ कई सॉफ्टवेयरों पर काम करते हैं उस समय हमारे कम्प्युटर की स्पीड या तो धीमी हो जाती है या वह हैंग ही हो जाता है

इस पोस्ट में आपको इससे बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताये गए हैं 

जिनके उपयोग से आपका कम्प्युटर कभी हैंग नहीं होगा और इसकी स्पीड भी एकदम तेज होगी |

आजकल कम्प्युटर ऑनलाइन कमाई का जरिया भी बन गया है

जिसके चलते इसका उपयोग अत्यधिक बढ़ गया है इस बीच परेशानी से बचना है तो कम्प्युटर के उपयोग से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स आपको मालूम होना चाहिए |


क्षमतानुसार रखें विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम:

जी हाँ आपको अपने कम्प्युटर की क्षमता के अनुसार ही उस पर विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम इन्स्टाल करना चाहिए

क्योंकि अगर हैवी विंडो की क्षमता के बिना आपने विंडो इन्स्टाल कर लिया तो यह आपके कम्प्युटर की स्पीड पर अत्यधिक असर डालता है

पर्याप्त RAM और System मेमोरी:

अगर आपके हार्ड डिस्क के C ड्राइव में बहुत अधिक डाटा है या डेस्कटॉप पर बहोत ज्यादा मेमोरी के फोल्डर डाल रखे हैं तो 

ये आपके C ड्राइव की मेमोरी को अधिक कंज्यूम करते हैं जो कि ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सही नहीं है आपको अपने C ड्राइव को ज्यादा नहीं भरना चाहिए,

इसलिए C ड्राइव को छोडकर दूसरी ड्राइव उपयोग करें और बहुत जरूरी ना होने पर डेस्कटॉप पर भी अधिक फ़ाइल या फोंल्डर वगैरह ना रखें |

इससे आपके सिस्टम में तेजी आप स्वयं महसूस करेंगे|


Clear Recent and Temp Files: 

अपने सिस्टम में Recent, Temp files और ब्राउज़रस हिस्ट्री, के साथ डुपलीकेट सामग्री समय समय पर डिलीट करते रहें

ये अनावश्यक डाटा आपके सिस्टम में एक प्रकार का बोझ है जो उसे धीमा करता है


Remove Unusable Software: 

अक्सर लोग अपने कम्प्युटर में अनेक सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करके रखते हैं जो कि महीनों तक उनके काम नहीं आते हैं जैसे Nero, DVD इत्यादि,

ये बहुत कम काम आते हैं ऐसे सॉफ्टवेयर को अपने कम्प्युटर से Uninstall कर दें जब उनका उपयोग हो तब दुबारा इन्स्टाल कर लें

इसके लिए इनका Installer Setup अपने पास सेव रखे|

Use Good Antivirus: 

एक अच्छा एंटी वायरस का जरूर उपयोग करें अधिकतर लोग अपने कम्प्युटर में Free Version Antivirus का उपयोग करते हैं

जो कि हमारे सिस्टम को सुरक्षित करने के बजाय खराब करता है यह हमारे ऑनलाइन कार्यों को सुरक्षित नहीं कर पाता है और हम किसी साइबर क्राइम या किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं 

एक अच्छा एंटी वायरस हमे इनसे बचाता है और स्पैमिंग वैबसाइट को डिटेक्ट करता है |

pc hanging, laptop hanging problem solutions, tips

Regular Cleaning: 

अपने कम्प्युटर को हमेशा धूल मिट्टी से बचा कर रखें इसको हफ्ते या दो हफ्ते में ब्लोवर से साफ करते रहें ताकि इसमें धूल ना जम सके

इसमें बारीक धूल के कण जम जाते हैं जो कि हमे दिखाई नहीं देते इसलिए सफाई का विशेष ध्यान रखें |

Close Background Running Softwares:

जब हम कम्प्युटर चलाते रहते हैं तो जिन सॉफ्टवेयर को हमने ओपेन ही नहीं किया वह भी डिफ़ाल्ट स्टार्टअप सेटिंग्स होने से या हमारी किसी भूलवश नोटिफिकेशन को अलाऊ करने से बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और कम्प्युटर को स्लो कर देते हैं इनको टास्कबार ओपेन करके एप्लिकेशन टैब में जाकर बंद करना चाहिए और इनको चेक करते रहना चाहिए अगर कोई बिना उपयोग के चल रहा हो तो उसे बंद कर दें |

Temperature:

कम्प्युटर को हमेशा सामान्य या हल्के ठंडे तापमान में रखें, इसे अत्यधिक गरम तापमान में ना रखें क्योंकि यह गरम तापमान में गरम होने लगता है जिससे इसकी कार्यक्षमता पर असर पड़ता है | 


Window Update करते रहें : 

कम्प्युटर के सुरक्षित और सही चलने के लिए यह भी जरूरी है,

अपने विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम को ऑटो अपडेट पर सेट करके रखें

ताकि यह अपने आवश्यकता के अनुसार अपने आप अपडेट हो सके या समय समय पर आप स्वयं अपडेट करें,

हालांकि अधिकतर लोग डाटा बचाने के लिए विंडो सिस्टम का ऑटो अपडेट बंद रखते हैं जबकि यह कम्प्युटर के लिए सही नहीं है |

और भी अधिक जानने के लिए ये विडियो देखें


Video Source and Credit : Technology Gyan Youtube Channel

Post a Comment

अगर आपका कोई सवाल,सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट जरूर करें आपकी ईमेल आईडी गोपनीय रहेगी ||

और नया पुराने