टैली में पेमेंट की एंट्री कैसे करें, हिन्दी में

टैली में पेमेंट एंट्री हिन्दी में

Tally me Payment Entry Kaise Kare Hindi

Tally में कोई एंट्री करने के लिए टैली में ''Vouchers'' होते हैं 
जिसमें एंट्री करने पर खातों में एंट्री अपने आप हो जाती है Tally में एंट्री करने के लिए Vouchers में जाना होता है जिसके लिए 
  1. Tally ओपन करें 
  2. इसमें कंपनी ओपन करें (F1 दबाकर)
  3. दाई तरफ Options की लिस्ट में से Accounting Vouchers को चुनें (नीचे दिखाई गई फोटो के समान )
    #
  4. इसके बाद आपके सामने जो स्क्रीन ओपन होगी उसमें Payment Voucher ओपन होगा अगर नहीं हो तो नीचे दिखाई फोटो के समान journal वाउचर ओपन होगा इसे पेमेंट वाउचर में change करने के लिए आपको की-बोर्ड पर F5 दबाना होगा या फोटो में दिखाये अनुसार एरो के निशान पर F5 है उस पर माउस से क्लिक करें आपका पेमेंट वाउचर खुल जायेगा 
    #
  5. इसके बाद Payment Voucher ओपन होगा जिसमें पेमेंट की एंट्री होती है सबसे पहले F2 दबाकर एंट्री की डेट change करें (जो भी हो ) उसके बाद एंटर दबाकर पेमेंट ऑप्शन चुनें ; (जैसे ; Cash या बैंक द्वारा) और एंटर दबाएँ 
    #
  6. इसके बाद नीचे जिसको भुगतान करना है उसका खाता चुनें (ऊपर दिखाई गई फोटो के समान) 
इसके बाद अगले ऑप्शन में भुगतान राशि लिखें और एंटर दबाएँ आप नीचे naration के ऑप्शन में पहुँच जायेंगें (नीचे दिखाई फोटो के समान)
#
  1. इसके बाद अपने अनुसार Naration लिखें (ऊपर दिखाई फोटो के समान)  और एंटर दबाएँ व एक confirm मेसेज नीचे right साइड में आएगा उसको yes करने के लिए की-बोर्ड पर Y दबाएँ आपकी एंट्री हो चुकी है 

Post a Comment

अगर आपका कोई सवाल,सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट जरूर करें आपकी ईमेल आईडी गोपनीय रहेगी ||

और नया पुराने