
- SPACE KEY की-बोर्ड पर सबसे बड़ा बटन जो होता है वही स्पेस बटन है इससे हम अनेक कार्य कर सकते हैं जैसे कि इसका मुख्य कार्य इसके नाम से ही दिखाई पड़ता है टाईपिंग के समय शब्दों के बीच स्पेस (जगह) देने के लिए दूसरा हम इससे पेज को ऊपर नीचे भी कर सकते हैं जैसे चाहे आप किसी भी डोकयुमेंट के पेज पर हो या किसी ब्राउज़र के पेज पर आप स्पेस बटन को दबाये आप पेज पर नीचे कि ओर जाने लगेंगे
- CTRL+Esc इस उपयोग स्टार्ट मेनू ओपेन करने के लिए होता है जब विंडो बटन जिससे हम स्टार्ट मेनू ओपेन करते हैं ऐसे में यह ऑप्शन उपयोग में आता है
- CTRL+SHIFT+ESC- इसके उपयोग से TASK MANAGER ओपेन होता है जिससे सभी चालू प्रोग्राम को MANAGE किया जाता है
- CTRL+C (COPY)- यह शॉर्टकट की किसी भी सलेक्ट कि हुई फ़ाइल, फोंल्डर या कोई टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए उपयोग में लिया जाने वाला शॉर्टकट की है
- CTRL+X (CUT) यह किसी भी सलेक्ट कि हुई फ़ाइल, फोंल्डर या कोई टेक्स्ट को वहाँ से हटाकर दूसरी जगह पर पहुंचाने के लिए उपयोग में लिया जाने वाला शॉर्टकट की है
- CTRL+V (PASTE) यहा किसी भी कॉपी या कट किए गए दस्तावेजों जैसे फ़ाइल, फोल्डर या कोई टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है
- CTRL+P (PRINT) इसका उपयोग किसी भी दस्तावेज़ को प्रिंट अर्थात छापने के लिए किया जाता है यह Shortcut Key सभी प्रोग्रामों में कार्य करता है
- CTRL+W- इसका उपयोग किसी भी प्रोग्राम के एक से अधिक TAB खुले हुये होने की स्थिति में किसी एक TAB को बंद करने के लिए किया जाता है जैसे : अगर हमने ब्राउज़र में एक से अधिक विंडो खोल रखे है और उनमें सर्च कर रहे हैं ऐसे में हम किसी एक TAB को इस शॉर्टकट की का उपयोग करके बंद कर सकते हैं
- CTRL+Y(REDO) इसका उपयोग CTRL+Z के विपरीत होता है इसमें अगर हम किसी कार्य को undo कर देते हैं तो उसे वापस उसी अवस्था में लाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है जैसे हम किसी फोंल्डर को CUT करके किसी दूसरे फोंल्डर में PASTE कर देते हैं और उसे UNDO कर देते हैं तो वह फोंल्डर अपने पुराने स्थान पर चला जाता है अब अगर हम इस CTRL+Y का उपयोग करके उस फ़ाइल को पुनः बिना CUT और PASTE के वापस ला सकते हैं
- CTRL+Z (UNDO) कम्प्युटर में कोई भी किया गया कार्य अगर हमें पुनः उसी अवस्था में लाना है तो हम CTRL+Z का उपयोग करते हैं जैसे : अगर हम किसी फ़ाइल या फोंल्डर को एक फोंल्डर से CUT करके दूसरे फोंल्डर में PASTE कर देते हैं तो CTRL+Z के उपयोग से वह पुनः उसी अवस्था में आ जाता है अर्थात वह फ़ाइल या फोंल्डर अपने पहले वाले स्थान पर चला जाता है
- CTRL+ALT+UP/DOWN/LEFT/RIGHT Arrow (SCREEN ROTATION) इनका उपयोग DESKTOP की स्क्रीन को घुमाने के लिए किया जाता है इसमें CTRL+ALT+UP Arrow के उपयोग से स्क्रीन उल्टी हो जाएगी 180º घूम जाएगी ऐसे ही दूसरे arrows के उपयोग से स्क्रीन को अन्य दिशा में घुमाया जाता है
- HOME- की बोर्ड पर होम बटन हमे किसी भी पेज पर पेज के किसी भी भाग से सीधा मुख्य प्रष्ठ पर लेकर जाता है
- CTRL+HOME- इसके उपयोग से हम किसी भी दस्तावेज़ के मुख्य पृष्ठ पर सबसे ऊपर जा सकते हैं
- SHIFT+HOME- इसके उपयोग से हम किसी भी लाइन के जिस स्थान पर है वहाँ से लाइन के प्रारम्भ तक SELECT कर सकते हैं जैसे अगर हम TYPING करते समय किसी लाइन के अंत में हैं और हमें उस लाइन को शुरू होने वाले स्थान तक SELECT करना है तब इसका उपयोग किया जाता है
- END- यह बटन हमे किसी भी लाइन के अंत में जाने के लिए किया जाता है
- CTRL+END- किसी भी दस्तावेज या किसी भी पेज के अंत मे लेकर जाता है
- SHIFT+END- इसके उपयोग से हम किसी भी लाइन के जिस स्थान पर है वहाँ से लाइन के अंत तक लाइन को अंत तक SELECT कर सकते हैं जैसे अगर हम TYPING करते समय किसी लाइन के प्रारम्भ में हैं और हमें उस लाइन को अंत तक SELECT करना है तो यह उपयोगी है
- SHIFT+ALT+PRINT- इनका उपयोग स्क्रीन का CONTRAST HIGH करने के लिए किया जाता है जिससे स्क्रीन का कलर बदल जाता है और थीम पर भी इफैक्ट दिखाई देता है
- ALT+TAB- इस की का उपयोग हम एक खुली हुई विंडो से दूसरी खुली हुई विंडो पर तुरंत जाने के लिए करते हैं जबकि हमें ऐसा करने के लिए माऊस से TASKBAR में खुली हुई विंडो पर क्लिक करते हैं उसके बजाय यह की इस कार्य को सुगम और जल्दी करती है
- ALT+SPACE+X – इसका उपयोग किसी भी आधी खुली हुई विंडो को MAXIMIZE बड़ा करने के लिए किया जाता है
- ALT+SPACE+N – इसका उपयोग किसी भी खुली हुई विंडो को MINIMIZE करने के लिए किया जाता है
- ALT+F4 – इसका उपयोग किसी भी खुली हुई विंडो को बंद करने के लिए किया जाता है साथ ही जब कोई विंडो ना खुली हुई हो तो यह SHUTDOWN के लिए भी उपयोग में आती है
- ALT+ENTER – इसके उपयोग से किसी भी सेलेक्ट की हुई फ़ाइल या फोंल्डर की PROPERTIES देख सकते हैं
- DELETE- इसका उपयोग किसी भी फ़ाइल या फोंल्डर को कम्प्युटर से डिलीट करने के लिए किया जाता है जिसके बाद वह फोंल्डर RECYCLE BIN में चला जाता है
- SHIFT+DELETE- इसका उपयोग किसी भी फ़ाइल या फोल्डर को स्थायी रूप से डिलीट करने के लिए किया जाता है
- WINDOW+D – इसके उपयोग से हम DESKTOP ओपेन करते हैं चाहे कितने भी प्रोग्राम ओपेन हो इसके उपयोग से सीधे कम्प्युटर की DESKTOP विंडो ओपेन कर सकते हैं
- WINDOW+E – इसके उपयोग से हम सीधे कम्प्युटर विंडो ओपेन कर सकते हैं
- WINDOW+F इससे एक सर्च बॉक्स ओपेन होता है इसका उपयोग हम कम्प्युटर में किसी भी फ़ाइल या फोंल्डर को खोजने के लिए करते हैं जैसे: इसे ओपेन करके इसमें टाइप करें DESKTOPआपके सामने डेस्कटॉप और उससे जुड़े सभी ऑप्शनस की लिस्ट आएगी
- WINDOW+R इसका उपयोग RUN कमांड को ओपेन करने के लिए किया जाता है जिसमें कमांड टाइप करके हम एक विशेष प्रोग्राम ओपेन कर सकते हैं जैसे : WINDOW+R से ओपेन हुये DIALOUGE बॉक्स में टाइप करें :- WINWORD
- WINDOW+TAB- इसका उपयोग हम एक खुली हुई विंडो से दूसरी खुली हुई विंडो पर तुरंत जाने के लिए करते हैं यह key भी ALT+TAB KEY की तरह की कार्य करता है
- F1- इसका उपयोग करके हम हेल्प विंडो ओपेन कर सकते हैं जिससे कम्प्युटर हमें प्रोग्रामों से संबंधित हेल्प करता है
- F2- इसका उपयोग करके किसी भी फ़ाइल या फोंल्डर के नाम को बदल सकते हैं
- F5- इसका उपयोग Refresh करने के लिए किया जाता है मतलब इसको उपयोग करने से कम्प्युटर अपने स्तर पर अपने प्रोग्रामों को सुव्यवस्थित करके अपने कार्यों में तेजी को बढ़ाता है
- PRINTSCREEN - इसके उपयोग से हम कम्प्युटर स्क्रीन का एक स्क्रीनशॉट इमेज ले सकते हैं जिसका उपयोग हम फोटो या किसी दस्तावेज़ के लिए कर सकते हैं
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपका कोई सवाल,सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट जरूर करें आपकी ईमेल आईडी गोपनीय रहेगी ||