Tally Me Company Kaise Banaye Hindi
टैली में कंपनी बनाने के लिए सबसे पहले टैली को ओपन करें टैली ओपन करते ही आपको दायीं तरफ एक टैब ''Company Info'' दिखाई देगा जिस पर तीसरे नंबर के ऑप्शन ''Create Company'' पर क्लिक करें (नीचे दिखाई गई फोटो के समान)
- पहले ऑप्शन ''Company Name'' में वह नाम भरें जो नाम आपको टैली में कंपनी के लिए लिखना है
- दुसरे ऑप्शन '' Mailing Name'' में वह नाम भरें जो नाम कंपनी के व्यवहारों के लिए होगा जैसे वही नाम कंपनी या दुकान के बिल पर भी होगा ईमेल व रिपोर्ट आदि भेजने पर वह नाम जायेगा
- अगले ऑप्शन ''Address'' में कंपनी का पता लिखें वही पता जो कंपनी के सभी बिल व व्यवहारों पर भी दिखाई देगा इसमें राज्य चुनना आवश्यक है क्यों की GST में राज्यों के अनुसार टैक्स की गणना होती है टैली सोफ्टवेयर राज्य या अंतर्राज्यीय व्यापार के लिए टैक्स की गणना इसी के आधार पर करता है
- इसके बाद कंपनी के फ़ोन नं . व वेबसाइट(अगर हो तो) लिखें
- इसके बाद अगला ऑप्शन ''Financial Year'' में वर्ष भरें जैसे : (01 अप्रैल 1950 से 31 मार्च 1951) (एक वित्त वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च तक होता है)
- इसके बाद अगले ऑप्शन '' Books Begining From'' में वह महिना भरें जिस वर्ष के जिस माह से आपने व्यापार शुरू किया है
- इसके बाद अगले ऑप्शन में टैली की सुरक्षा के लिए Password की सुविधा दी गई है जिससे अगर एक ही कंप्यूटर को व्यापार में कई व्यक्ति उपयोग करते हों तो कोई दूसरा टैली ना खोल सकें
- इसके बाद अगला ऑप्शन ''Base Currency Symbol'' का चयन करें इसमें देश का करेंसी सिंबल का चयन करना है (भारत का INR है )
- इसके बाद अगले ऑप्शन में ''Suffix Symbol of Amount'' में NO रहने दें
- अगले ऑप्शन "Space Between Amount and Symbol में Yes व इसके अगले ऑप्शन ''Show Amount in millions में अगर आप अपना व्यापार मिलियन की राशी में देखना चाहते हैं तो Yes करें या NO रहने दें (अधिकत्तर No रखते हैं )
- अगले ऑप्शन ''Number of Decimal places'' यह दशमलव बिंदु के बाद कितने अक्षर चाहिए उसके लिए है इसमें 2 लिखें
- अगला ऑप्शन भी इसी के क्रम में है इसमें दशमलव के बाद राशी का मूल्य क्या होगा यह है इसमें ''Paise'' को सलेक्ट करें अगले ऑप्शन में 2 करके "Enter'' करें
- इसके बाद ''Enter'' करने पर नीचे दिखाई गई फोटो के समान एक ऑप्शन दिखाई देगा इसे Yes करें आपकी कंपनी बन जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपका कोई सवाल,सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट जरूर करें आपकी ईमेल आईडी गोपनीय रहेगी ||