![]() |
Tally GST Software Complete Information |
टैली क्या है ऑनलाइन हिन्दी में टैली सीखें
टैली एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेर है जिसका उपयोग किसी भी व्यापार या धंधे का हिसाब किताब रखने के लिए किया जाता है किसी भी व्यवसाय में चाहे वह किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हो उसमें माल लाने ले जाने रखने व बेचने के साथ बिना माल के व्यापार का लेखा जोखा रखने के लिए भी टैली का उपयोग होता है आज कल टैली सोफ्टवेयर का उपयोग GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) की विवरणिका (GST Return) दाखिल करने के लिए भी उपयोग किया जाता है इससे GST RETURN बनाना अत्यंत आसान है आइये हम जानते हैं कि
टैली में हम क्या-क्या कर सकते हैं
- टैली में किसी भी व्यापार में कार्यरत मजदूरों व श्रमिकों के वेतन खातों का हिसाब रखा जा सकता है
- व्यवसाय के मालिक के सभी प्रकार के लेन देन का हिसाब रखा जाता है चाहे वह एक रूपए हो चाहे एक करोड़ रुपया हो
- व्यवसाय के सभी ग्राहकों का अलग अलग खाता रखा जा सकता है तथा जिसको जरुरत पड़ने पर तुरंत कुछ ही सेकंड में हिसाब देखा जा सकता है
- व्यवसाय के सभी बैंक खातों का हिसाब किताब रखा जा सकता है जिसमें व्यवसाय की जमा पूँजी, स्थायी जमा (FD) कर्जदारी (loan) तथा सभी प्रकार के निवेशों (INVESTMENTS) का हिसाब रखा जाता है
- व्यवसाय की किसी भी रूप में बचत (लाभ या हानि) का माहवार, वर्षवार , या जैसे चाहें वैसे देखा जा सकता है
- आज के समय में जब भारत में सम्पूर्ण देश में GST टैक्स लगा दिया है जिसकी GST Return व्यवसाय के आय के आधार पर मासिक या त्रेमासिक जमा करायी जाती है इसको टैली सोफ्टवेयर के उपयोग से आसानी से तैयार किया जा सकता है
- टैली में अगर व्यवसाय बड़ा हो तथा उसमें एक से अनेक गोदाम या एक से अधिक शहरों में व्यापार होता हो तो व्यवसाय को शहरों के अनुसार व गोदाम के अनुसार माल या लेन-देन का हिसाब रखना आसान होता है
- टैली में व्यवसाय में किस रूप में कितना खर्चा हो रहा है या कहाँ अधिक या कम हो रहा है इसका विवरण आसानी से निकाला जा सकता है तथा व्यवसाय को सही दिशा में आगे बढाया जा सकता है
- टैली सीखने के लिए विशेष तौर से बनाया गया ब्लॉग यही है जिस पर आप यह टैली से संबंधित जानकारी पढ़ रहे हैं आप यहाँ टैली का पूरा कोर्स जीएसटी सहित निशुल्क सीख सकते हैं अगर कोई समस्या आए तो इसी ब्लॉग पर CONTACT PAGE पर निसंकोच अपने सवाल भी पूछ सकते हैं आपके सवालों का जवाब इस ब्लॉग पर एक दिन के भीतर दिया जाता है
Tally GST सीखें :- टैली में जीएसटी सहित कंपनी कैसे बनाएँ
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपका कोई सवाल,सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट जरूर करें आपकी ईमेल आईडी गोपनीय रहेगी ||