Computer me Folder Hide kaise kare Hindi
कंप्यूटर में किसी भी निजी दस्तावेज या जानकारी को छिपाने के लिए बिना किसी Software की मदद के सबसे सरल व आसान तरीका है जिससे की हम कंप्यूटर में एक छोटी सी सेटिंग के द्वारा कर सकते हैं
सबसे पहले ''Start'' बटन दबाकर ''Control Panel'' पर क्लिक करें (नीचे दिखाई गई फोटो के अनुसार)
 |
इसके बाद ओपन हुई विंडो में ऊपर बायीं तरफ ''Drop Down Menu'' से ''All Control Panel Items'' पर क्लिक करें
(नीचे दिखाई गई फोटो के समान)
इसके बाद ''Control Panel'' के सभी ऑप्शन की विंडो ओपन होगी (नीचे दिखाई गई फोटो के समान)
इसके बाद ओपन हुई विंडो में से ''Folder Options'' ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद एक ''Popup Window'' ओपन होगी (नीचे दिखाई गई फोटो के समान )
इसके बाद ओपन हुई ''Popup Window'' में दुसरे नम्बर पर ऑप्शन ''View'' पर क्लिक करें जिससे ''View'' ऑप्शन के सारे ऑप्शन दिखाई देंगें (नीचे दिखाई गई फोटो के समान )
इस ''Popup Window'' में ऑप्शन ''Don't Show hidden files, folders, or drives'' पर क्लिक करें तथा इसी प्रकार जब Hide (छुपे हुए ) फाइल या फोल्डर को देखना होता है तो इसके तुरंत नीचे के ऑप्शन ''Show hidden files, folders, and drives'' पर क्लिक करें इससे सारे छुपे ''Hidden Files and Folders'' दिखाई देने लगेंगें
अब इस सेटिंग के बाद जिस फोल्डर को हमें ''Hide'' करना ह ई (छुपाना है ) उस पर ''Right Click'' करें (नीचे दिखाई गई फोटो के समान)
फोल्डर की ''Properties'' ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक ''Popup'' विंडो ओपन होगी जिसमें आप ''Hidden'' ऑप्शन पर क्लिक करें (नीचे दिखाई गई फोटो के समान)
इसके बाद जब ''Hidden'' बटन पर ''Tick'' हो जाये तो पहले ''Apply'' पर फिर ''OK'' पर क्लिक करें (नीचे दिखाई गई फोटो के समान )
अब आपका फाइल या फोल्डर ''Hidden'' हो चूका है
|
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपका कोई सवाल,सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट जरूर करें आपकी ईमेल आईडी गोपनीय रहेगी ||