How to Use Whatsapp on Computer कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलायें

कम्प्युटर में व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं

Computer me whatsapp kaise chalaye hindi

आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हमारे दैनिक जीवन के समय का एक बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया ले लेता है क्योंकि कामकाजी लोग भी व्हाट्सएप पर एक्टिव रहना चाहते हैं इसलिए जो लोग कंप्यूटर पर कार्य करते हैं वो कंप्यूटर पर ही व्हाट्सएप चला सकते हैं इसके लिए उन्हें बार बार मोबाइल नहीं देखना पड़ेगा आइये सीखते हैं कंप्यूटर पर बिना किसी सॉफ्टवेर डाउनलोड किये  व्हाट्सएप  कैसे चलायें

whatsapp tricks hindi

सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Google Chrome या कोई दूसरा Browser जो भी आप चलाते हो ओपन करें फिर उसमें ऊपर वेबसाइट URL वाले स्थान पर टाइप करें web.whatsapp.com इसके बाद आपके सामने व्हाट्सएप की वेबसाइट ओपन हो जाएगी
इसके बाद अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करें ओपन करने के तुरंत बाद ऊपर दांयी तरफ मेनू 
(तीन डॉट) का ऑप्शन को खोलें (नीचे दिखाई फोटो में नंबर 1 के  समान) उसके बाद ऑप्शन नं 3 पर Whatsapp Web को खोलें उसके बाद मोबाइल में कैमरा चालू हो जायेगा जिसमें कंप्यूटर में ओपन की हुई वेबसाइट में दिखाई दे रहा QR कोड को स्कैन करें करते ही आपका whatsapp ओपन हो जायेगा Enjoy whatsapp !
whatsapp tips tricks hindi

Post a Comment

अगर आपका कोई सवाल,सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट जरूर करें आपकी ईमेल आईडी गोपनीय रहेगी ||

और नया पुराने